बुरी संगत || Hindi story

आज से बहुत समय पहले किसी गांँव के पास वाले जंगल में एक कौआ और एक बटेर रहते थे। दोनों में गहरी मित्रता थी। कौआ बड़ा चतुर था और जब कि बटेर सीधा-साधा। सर्दी का मौसम था। पेड़ों पर फल ना थे। चूहे मेंढक और टिड्डे जैसे जीव स्वयं को गर्मी देने के लिए अपनी रक्षा करने के लिए जमीन के अंदर जा छुपे थे। जंगल में पशु पक्षियों के लिए बहुत थोड़ा सा ही खाने का सामान बचा था। एक दिन कौआ और बटेर दोनों बहुत भूखे थे। दोनों दोनों भोजन की तलाश कर रहे थे। भोजन की चाह में इधर-उधर घूमते हुए दोनों पास के एक गांव में जा पहुंचे। वहां उन्होंने एक ग्वाले को अपने सिर पर बर्तन रख कर ले जाते हुए देखा। बर्तन ढका हुआ ना था और दही से भरा हुआ था। यह देख इधर हमारा¡ भोजन हमारी ओर आ रहा है कौआ बोला। वहांँ जाने की हिम्मत मत करना। वह आदमी तुम्हें पकड़ लेगा। बटेर ने कौआ से कहा। दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर रहे थे, इस बीच ग्वाला एक बरगद के पेड़ के नीचे जा...